लम्पी वायरस को लेकर भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत हुए संवेदनशील

By Beawar News

Published on:

Follow Us

एक विधायक यह भी…


जो गो सेवा के लिए काम करेगा उसकी हम तारीफ जरूर करेंगे


विधायक विधायक मद से की मेडिकल किट व अन्य सामग्री हेतु 10 लाख रुपये की घोषणा


भीम,देवगढ । हाल ही में गोवंश में अत्यधिक तीव्र गति से फेल रहे लम्पी वायरस की बीमारी को देखते हुए स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में देवगढ़ व भीम के लिए 5 5 लाख रुपये की घोषणा की है । उन्होंने इसकी अनुशंषा के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजसमन्द को पत्र लिख यह राशि जल्द स्वीकृत करने को कहा है , जिससे इस गम्भीर बीमारी की रोकथाम के लिये मेडिकल किट व अन्य सामग्री की व्यवस्था सम्बन्धित दोनों पंचायत समिति के माध्यम से हो सके एवम इस पर काबू पाते हुए गोवंश व अन्य किसी को भी इसकी चपेट में आने से रोक पाना सम्भव हो सके । विधायक रावत ने बताया कि इस बीमारी के कारण हर जगह रोज गो माता के मरने के नए आंकड़े सामने दिखाई दे रहे है , ऐसे में इस पर जल्द ही काबू नही पाया गया तो समस्या विाल हो सकती है । यह बीमारी गोवंश से मानव जाति में भी फैलने की सम्भावना बन सकती है । अतः इसकी गम्भीरता को देखते हुए भीम व देवगढ़ दोनों पंचायत समिति के लिए यह राशि इसकी रोकथाम में मदद के लिए स्वीकृत की है , एवम आगे भी ओर अगर कोई आवश्यकता होती है तो उसे पूर्ण करने के लिए में सकारात्मक रूप से तैयार हूं जिससे इस पर काबू पा आम जनजीवन को सुरक्षित किया जा सके ।
रिपोर्टर-अभिजीत सिंह

Leave a Comment