ज़िला स्थापना सामारोह का धूमधाम से आग़ाज़ हुआ भाजपा काँग्रेस के नेता ढोल ढमाको के साथ समर्थकों के कंधों पर आये ….

By Beawar News

Published on:

Follow Us
ज़िला स्थापना सामारोह का धूमधाम से आग़ाज़ हुआ 

भाजपा काँग्रेस के नेता ढोल ढमाको के साथ समर्थकों के कंधों पर आये 
7 अगस्त ब्यावर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से शिलालेख में जड़ दिया गया . बरसों से जिले की प्यास को आज ही के दिन तृप्ति मिल गयी . मिशन ग्राउंड के वाटर प्रुफ डोम में व्यवस्थाएँ तो माकूल की गई लेकिन जनप्रतिनिधियो ओर प्रशासन के बीच सामंजस्य का अभाव साफ़ दिखाई दिया . सामारोह के प्रारंभ में विधायक शंकरसिंह रावत ओर सभापति नरेश कन्नौजिया अपने समर्थकों की भीड़ के साथ ढोल  ढमाको के साथ प्रवेश किया . भाजपा समर्थकों ने विधायक श्री रावत ओर सभापति श्री कन्नौजिया को गगनचुंबी नारो के साथ अपने कंधो पर बैठाकर पांडाल में लेकर आये . वही काँग्रेस नेता मनोज चौहान के भी भारी मात्रा में समर्थक बैंड बाजो के साथ कंधो पर बैठाकर सामारोह में प्रवेश कराया . श्री चौहान के साथ सैकड़ों महिलाऐ माथे पर मंगल कलश लेकर साथ आयी . श्री चौहान ने अपने समर्थकों के लिए सामारोह स्थल पर ही भोजन के पेकिट वितरित किये . शुरूआत मे सर्वधर्म प्रतिनिधि के रूप में हिन्दू धर्म संत गोपाल राम जी महाराज, मुस्लिम समुदाय से सैयद मोहम्मद अशरफ़ी , सिक्ख धर्म से हरदेवसिंह जी , ईसाई समाज से रेव्ड जे के शर्मा , जैन प्रतिनिधि राजेन्द्र ओस्तवाल ने अपने अपने धर्मानुकूल जिले की उन्नति ओर विकास के लिए दुआ ओर प्रार्थना की . विजय म्यूज़िकल इवेंट ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये . स्कुली छात्राओं ने सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किये . इससे पूर्व वैदिक मन्त्रोचारण के साथ हवन सम्पन्न हुआ .सामारोह में टीवी स्क्रीन पर वीसी के माध्यम से जब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व्हील चेयर पर आये तो पांडाल अशोक गहलोत के नारों से गूंज उठा . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब ब्यावर को ज़िला घोषित करने का शिलालेख पर बटन दबाया तो पूरे पांडाल में ज़बरदस्त फ़ायर लेस आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला . इस अवसर पर बाल समाज कल्याण मन्त्री ममता भुपेश की जगह मन्त्री मुरारीलाल मीणा ने सामारोह में शिरकत की .सामारोह में मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह रावत, विधायक शंकरसिंह रावत ब्यावर , विधायक सुदर्शन सिंह रावत भीम , विधायक राकेश पारीक मसूदा , विधायक जब्बरसिंह साँखला आसीन्द , विधायक शोभा चौहान सोजत , विधायक अविनाश गहलोत जैतारण, डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी, पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य , अजमेर कलेक्टर डाँ भारती दिक्षित , एस पी अजमेर चुनाराम जाट उपस्थित थे . सामारोह में सभापति नरेश कन्नौजियाविधानसभा प्रत्याशी पारस पंच , मनोज चौहान आदि मौजूद थे

Leave a Comment